कौशाम्बी, अप्रैल 27 -- बंटवारे के विवाद में फायरिंग करने के आरोपी का शनिवार को पुलिस ने चालान कर दिया। उसके तमंचे से निकली गोली उसी की भतीजी को लगी थी। अदालत ने उसको जेल भेज दिया है। महेवाघाट थाना क्षेत्र के अढ़ौली निवासी धीरेंद्र कुमार व राजेंद्र सरोज सगे भाई हैं। गुरुवार की शाम आलमारी-बक्से का बंटवारा करने की बात को लेकर इनके बीच मारपीट हुई थी। आरोप है कि मारपीट के दौरान राजेंद्र ने तमंचे से फायर कर दिया था। गोली पास में खड़ी उसके भाई धीरेंद्र की छह वर्षीय बेटी नैंसी के पेट में लगी थी। बालिका को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया गया है। ऑपरेशन के बाद अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, मारपीट में आरोपी राजेंद्र को सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण 17 टांके लगे थे। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज कराया जा रहा था। इलाज के बा...