प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 27 -- जामताली। रानीगंज के जामताली बाजार में चाय की दुकान चलाने वाले अड़ार गांव निवासी जेपी सिंह की मंगलवार को बाइक चोरी कर भागने वाले को पुलिस ने जेल भेज दिया। बाइक चोरी के बाद बाजार के लोगों ने सीसीटीवी फुटेज में देखकर उसका पीछा किया तो वह रानीगंज थाना क्षेत्र के जामताली दिलीपपुर रोड पर श्रीपुर गांव के समीप खाई में पलट गया। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली लुहुसाना रोड बुढ़ाना निवासी रईश के पुत्र शहनवाज के रूप में की गई। वह इलाके में फेरी लगाने का काम करता है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...