मिर्जापुर, जून 24 -- मिर्जापुर,संवाददाता। बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति ने कहा है कि बिजली महापंचायत में लिए गए निर्णय के अनुसार जेल भरो आंदोलन को लेकर व्यापक जनसंपर्क शुरू कर दिया गया है। संघर्ष समिति के संयोजक दीपक पटेल ने पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन पर दमन का आरोप लगाते हुए प्रशासनिक आधार पर किए गए समस्त स्थानांतरण निरस्त करने की मांग उठाई। यही नहीं उन्होंने ट्रांफर पोस्टिंग की सीबीआई जांच कराने की मांग भी मुख्यमंत्री से की है। रविवार को लखनऊ में हुए बिजली महापंचायत में निजीकरण के विरोध में व्यापक जन आन्दोलन चलाने और जेल भरो आंदोलन के निर्णय के मद्देनजर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति सोमवार से उप्र ने समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया और सभाएं कर बिजली कर्मियों को बिजली ...