सीतामढ़ी, नवम्बर 2 -- शिवहर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज उदयवंत कुमार ने शनिवार को मंडल कारा शिवहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बारी-बारी से जेल के सभी वार्डों में जाकर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंडल कारा में चार बंदियों की आयु 18 वर्ष से कम प्रतीत हुई। इस संबंध में उन्होंने न्यायालय को अवगत कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा कारा के अंदर स्थित भोजनालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यंजनों की सूची नहीं पाया गया। जिसे शीघ्र लगाने का निर्देश दिया। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन बंदियों को निर्धारित समय सारणी के अनुसार रेडियो दोस्ती के माध्यम से कार्यक्रम प्रसारण कर उन्हें सुनाया जाता है। कंप्यूटर साक्षरता अभियान के तहत 16 बंदियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दी जा रही...