संतकबीरनगर, फरवरी 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला कारागार संतकबीरनगर में निरुद्ध कैदियों ने शुक्रवार को कुंभ स्नान किया। शासन के निर्देश पर संगम से आए जल से सभी कैदियों के स्नान की व्यवस्था की गई। स्नान के दौरान जेल के अधिकारियों ने उनके ऊपर पुष्पवर्षा भी किया। इस आयोजन को पूरी भव्यता के साथ जेल के भीतर ही किया गया। जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया कि जिला कारागार में शासन के निर्देशानुसार बंदियों को महाकुंभ के अवसर पर संगम प्रयागराज से कलश में एकत्रित कर ले आए गये मां गंगा के पवित्र संगम जल को एक बड़े समूह में टब में डाल कर सभी बंदियों को इस गंगाजल से स्नान कराने की सुविधा प्रदान कराई गई। बंदियों ने इस अवसर पर पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ संगम से लाए गए पवित्र संगम गंगा जल से स्नान और आचमन किया। इस दौरान जेलर रंजीत कुमार, डिप्टी ...