दरभंगा, अगस्त 11 -- बेनीपुर। उपकारा बेनीपुर के नए जेल अधीक्षक वीरेंद्र कुमार राय ने पदभार संभालने के बाद कैदियों के सुधार और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण बातें कही। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता अपराध में संलिप्त कैदियों को सुधारना और उन्हें रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देना होगा ताकि वे अपनी सजा पूरी करने के बाद सम्मानजनक जीवन जी सकें। उन्होंने यह भी बताया कि जिन कैदियों का कोई गंभीर आपराधिक इतिहास नहीं है और जो प्रथम दृष्टया निर्दोष प्रतीत होते हैं, उन्हें बाहर निकालने में सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा से अनुरोध किया जाएगा। उपकारा के नए अधीक्षक ने जेल की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने तथा जेल नियमावली के अनुसार कैदियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं महिला कैदियों के लिए बनी जेल में भी व्यवस्...