अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जेल की रसोई से मंगलवार को एफडीए ने 13 नमूने भरे। टीम द्वारा किए गए निरीक्षण में स्टोर व किचिन की सफाई संतोषजनक मिली। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज तोमर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी त्रिभुवन नारायण, शिखा श्रीवास्तव की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। खाद्य सामग्री की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से टीम द्वारा 13 विभिन्न खाद्य पदार्थों के सर्विलांस नमूने एकत्रित किए गए, जिनमें मूंग दाल छिलका सहित, चना साबुत, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा साबुत, मिर्च पाउडर, तैयार रोटी, अरहर दाल, मसूर दाल, उड़द दाल छिलका सहित, चावल, साबुत मसूर दाल एवं गेहूं का आटा शामिल हैं। सभी नमूनों को गुणवत्ता जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने ...