गोड्डा, जनवरी 10 -- गोड्डा। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण रांची के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत योजना 2025 के तहत जन जागरुकता अभियान के पांचवें दिन शुक्रवार को सदर अस्पताल के तंबाकू नशा मुक्ति केन्द्र परिसर में जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ताराशंकर झा ने कहा कि नशा का खासकर युवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इसके चलते परिवार बिखर रहा है। आजकल युवा ड्रग्स,ब्राउन सुगर सहित अन्य नशीली पदार्थों का शिकार हो रहे हैं। युवाओं में नशा के प्रति क्रेज बढ़ता जा रहा है। यह देश व समाज के लिए चिंता की बात है। ड्रग्स लेने वाला नशा के प्रति आशक्त हो जाता है। उनकी मानसिक स्थिति असंतुलित हो जाता है। वह नशा के लिए सब कुछ करने पर आमादा हो जाता है। यह अपराध की जननी है। ड्रग के अभाव में वह रह नहीं सकता है इसलिए अपराध, चोरी व डकैती क...