फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 24 -- फर्रुखाबाद। जिला जज ने मंगलवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को साथ में लेकर जिला जेल और केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया। जेल चिकित्सालय, बंदियो की बैरिक सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया गया। बंदियोंे से बातचीत भी की गयी। बंदियों ने जो समस्यायेंं बतायीं उसके लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल में निरुद्ध बंदियों के भोजन, स्वास्थ्य व्यवस्था, साफ सफाई को भी देख गया। अधीनस्थों को निर्देशित किया गया कि जेल की सुरक्षा ठीक रहे। कहीं कोई दिक्कत हो तो जानकारी दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...