फतेहपुर, जुलाई 13 -- फतेहपुर, संवाददाता। आजादी के मतवालों के आह्वान पर तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर हिकमतउल्ला खां ने जेल का ताला खोल कर सारे कैदियों को आजाद कर दिया था। नतीजन आजादी के मतवालों ने पूरे जिले में कब्जा कर लिया था। उन्होंने 32 दिन आजाद हुकूमत कायम की। बाद में अंग्रेजों ने उन्हें गिरफ्तार कर बिना मुकदमा चलाए कोतवाली के गेट पर फांसी पर लटका दिया था। यहां बातें शनिवार को बलिदान दिवस पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कही। शहीद डिप्टी कलेक्टर हिकमतउल्ला सेवा संस्थान द्वारा आयोजित गोष्ठी में अध्यक्ष अधिवक्ता मुहीद्दीन ने कहा कि जनपद की आजादी के इतिहास में डिप्टी कलेक्टर हिकमतउल्ला खां खागा के दरियांव सिंह, उनके पुत्र सुजान सिंह, बिंदकी के जोधा सिंह अटैया, जमरावां के शिवदयाल सिंह रघुवंशी, कोराई के गयादीन दुबे की भूमिका अहम रही। 10 जून 1857...