ललितपुर, नवम्बर 6 -- जिला कारागार में बंदियों को खाने पीने सुविधाएं देने के मामले अक्सर मिलते रहते हैं लेकिन जेल में रहकर मोबाइल फोन से रंगदारी मांगने के इस प्रकरण ने विभागीय अफसरों और कर्मियों की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। गौरतलब है कि 31 मई 2025 को जिला कारागार का औचक निरीक्षण करने गए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मयंक जायसवाल को पुरुष बैरक संख्या 5 ए, 5 बी में भारी अनियमितताएं मिली थीं। बैरक संख्या 5 ए की दीवारों पर गुटखा थूकने के निशान और बैरक के बाहर गुटखा और तम्बाकू के खाली पाउच भारी संख्या पड़े थे। बैरक संख्या 5 बी का रखरखाव सामान्य बैरकों से अलग, उच्च सुख सुविधा वाला था। इसमें बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर को रखा गया था। जिनको विशेष सुविधायें जेल प्रशासन की ओर से दी जा रही थ...