पाकुड़, अगस्त 16 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में मंडलकारा में जेल अदालत सह मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। न्यायिक पदाधिकारीयों ने बंदियों को कानून से संबंधित जानकारी दिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाले निःशुल्क कानूनी सहायता पर कहा कि बंदियों को प्राधिकार द्वारा मुफ्त अधिवक्ता मुहैया कराया जाता है समेत उनके हित में कानूनी जानकारी दी गई। साथ ही झालसा के निर्देश पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बंदियों के बीपी, शुगर समेत अन्य स्वास्थ्य जा की गई। मौके पर न्यायिक पदाधिकारी समेत जेल के प्रशासनिक अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...