साहिबगंज, फरवरी 16 -- साहिबगंज। मंडल कारा में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जेल अदालत सह कानूनी जागरुकता शिविर व मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन हुआ। प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और अपराध से दूर रहने की प्रेरणा दी गई । कैदियों से कहा गया कि भविष्य में ऐसा कोई कृत्य न करें, जिससे उन्हें दोबारा जेल आना पड़े। जिला विधिक सेवा प्राधिकार आपके भलाई के लिए दिन-रात सोचता है | मौके पर कारा अधीक्षक चन्द्रशेखर सुमन, लीगल एंड डिफेन्स कौंसिल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...