धनबाद, जनवरी 28 -- धनबाद गणतंत्र दिवस के मौके पर मंडल कारा धनबाद में जेल अदालत का आयोजन किया गया। जेल अदालत में वादों के निष्पादन के लिए पांच मुकदमे चिह्नित किए गए थे, जिसमें पांचों मुकदमों का निष्पादन कर पांच बंदियों को मुक्त करने का आदेश दिया गया। इस मौके पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी हेमंत कुमार सिंह, ऋषि कुमार, विवेक कुमार सिंह, जेलर और काराधीक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...