चतरा, नवम्बर 17 -- चतरा, विधि संवाददाता। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान में सोमवार को चतरा में जेल अदालत का का आयोजन किया गया। इस इस कार्यक्रम में एसीजेएम, जेएम फस्र्ट क्लास कम रजिस्ट्रार तथा जिले के अपर समाहर्ता, एलएडीसी, जेल अधिकारी, कर्मी और पीएलवी मौजूद थे। उक्त जेल अदालत में बंदियों को उनके अधिकार तथा जेल अदालत क्यों लगाया जाता है साथ ही छोटे-मोटे ऑफेंस में दोष स्वीकार कर केस का निपटारा किया जा सकता है। उसके बारे में पूरी जानकारी दी गई तथा उनके कोई भी समस्या में वह बंदी आवेदन के माध्यम से डीएलएसए को सूचित कर सकते हैं तथा अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। साथ ही साथ उन्हें केस के विचारण की प्रक्रिया को भी समझाया गया ताकि अपने केस के बारे में उचित समय पर कदम उठाने के लिए अपने परिवार वालों एवं अपने अधिवक्ता से राय...