धनबाद, जून 16 -- धनबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को धनबाद मंडल कारा में जेल अदालत और मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जेल अदालत में रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार और सुरेश उरांव के समक्ष दो विचाराधीन बंदी को पेश किया गया। दोनों ने न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष अपना दोष स्वीकार किया। बंदियों को जेल में गुजारे गए अवधि को सजा के रूप में परिणत कर रिहा करने का आदेश दिया गया। मेडिकल कैंप में डॉक्टर राजीव कुमार सिंह एवं उनकी टीम ने बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...