प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 12 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के करीब जेल रोड रेल फाटक (क्रॉसिंग)को शनिवार को करीब पांच घंटे बंद कर रेलवे मजदूरों की टीम ने कामकाज किया। सुगम यातायात के लिए स्लीपर बदलने के बाद फाटक के उपकरण बदले गए। रेल फाटक बंद होने की वजह से जाम लगने से राहगीरों को परेशानी हुई। शनिवार को जंक्शन के समीप जेल रोड के पास रेल फाटक बंद कर रेलवे के स्पेशल वैगन से पहुंचे मजदूरों ने कामकाज किया। पीडब्लूआई अजय आनंद ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग पर कामकाज होने से जाम की समस्या नहीं होगी। नियमित रूप से रेलवे अभियंत्रण की टीम क्रॉसिंग पर कामकाज करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...