रांची, सितम्बर 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेयूटी) में सोमवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कल्पतरू प्रोजेक्टस इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के इस प्लेसमेंट ड्राइव में जेयूटी से संबद्धता प्राप्त राजकीय पॉलिटेकनिक संस्थान के डिप्लोमाधारी सिविल इंजिनियरिंग ब्रांच के 71 विद्यार्थियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया। अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों की सूचना उनके व्यक्तिगत ईमेल आईडी के माध्यम से दी जाएगी। ड्राइव के दौरान कंपनी की ओर से यूके नागाराज व उनकी टीम के अलावा जेयूटी के रजिस्ट्रार निशांत कुमार, डॉ राम सिंह, डॉ प्रवीर कुमार, धनंजय सिंह व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...