आजमगढ़, दिसम्बर 30 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जेम पोर्टल पर सुचारू रूप से शासकीय सामानों की खरीद के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, राज्य जेम प्रकोष्ठ, लखनऊ द्वारा नामित जेम विशेषज्ञ अंकित शुक्ला ने पोर्टल के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने विभागों की तरफ से पूछे गए सवालों के उत्तर भी दिए। प्रशिक्षण में जिला सेवायोजन, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, जल निगम, जिला कोषागार, अभियोन, चकबंदी, ग्राम्य विकास, कृषि, विद्युत, गन्ना विकास, उद्यान, शिक्षा, जिला पूर्ति, राज्यकर, सूचना, खादी ग्रामोद्योग आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...