नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- जेमिमा रोड्रिग्स ने आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। 339 रनों के रिकॉर्ड टारगेट का पीछा करते हुए जेमिमा ने 127 रनों की नाबाद पारी खेली। वह वर्ल्ड कप नॉकआउट में रनचेज के दौरान शतक जड़ने वाली -मेंस और वुमेंस मिलाकर- पहली भारतीय प्लेयर बन गई है। टीम इंडिया की इस जीत के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बाइबिल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आखिर में बस मैं बाइबिल में लिखी हुई वह बात याद कर रही थी कि चुपचाप खड़े रहो और खुदा मेरे लिये लड़ेगा। जेमिमा का ये बयान बताता है कि उनकी ईसा मसीह पर अगाध आस्था है। जेमिमा के इस बयान के बाद उनके एक पुराने विवाद ने फिर सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है। यह भी पढ़ें- INDW vs AUSW मैच में बने कुल 781 रन...