बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली। उचक्कों ने जेब काटकर देवरनिया के गांव खड़ा रामनगर निवासी राजकुमार के 64 हजार रुपये उड़ा दिए। इस मामले में उन्होंने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजकुमार का कहना है कि 31 अक्तूबर को वह अपने घर से बरेली आ रहे थे। कुदेशिया ओवरब्रिज के पास वह कोहाड़ापीर जाने वाले ई रिक्शा में बैठ गए। रास्ते में दो अनजान व्यक्तियों को ई रिक्शा वाले ने बिना रुपये लिए ही उतार दिया। जब वह कोहाड़ापीर पहुंचे तो पता चला कि जेब काटकर 64 हजार रुपये चोरी कर लिए गए हैं। उनका आरोप है कि ई रिक्शा चालक की मिलीभगत से जेब काटी गई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...