लखीमपुरखीरी, जून 25 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यापारी के 50 हजार रुपए जेब कतरे ने उड़ा दिए। व्यापारी मेला मैदान से संकटा देवी जाने के लिए आटो में बैठा था। इसी दौरान यह घटना हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में गांव सिसौरा निवासी संतोष कुमार ने बताया कि वह दुकान का सामान लेने के लिए मेला मैदान से संकटा देवी आ रहा था। व्यापारी आटो में सवार होकर आ रहा था। इसी दौरान 50 हजार रुपये निकल गए। जेब कतरा कब रुपए निकाल कर भाग निकला, उसको जानकारी नहीं हुई। ह जब ई-रिक्शा से नीचे उतरे तो जेब कटी देख उनके होश उड़ गए। उसने इधर-उधर तलाश की लेकिन कहीं नकदी नहीं मिली। फिर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...