बाराबंकी, फरवरी 16 -- बाराबंकी। नगर के जेब्रा पार्क का स्थापना दिवस रविवार को जनहित एकता संगठन के अध्यक्ष अकबर शाह के संयोजन में केक काटकर मनाया गया। भाजपा नेता मनोज श्रीवास्तव व अकबर शाह ने कहा कि शहर के बीचो बीच स्थित यह पार्क बदहाली का शिकार हो रहा है। यहां पूरे नगर से बच्चे व बुजुर्ग भ्रमण के लिए आते हैं। इस पार्क की नियमित देखभाल व साफ सफाई की जरूरत है। लेकिन नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। इस मौके पर लक्ष्मी नारायण, अवधेश सिंह, महेंद्र यादव, अमरेन्द्र सिंह, नन्द किशोर यादव, दिनेश सिंह, संजय गौतम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...