देवघर, अक्टूबर 14 -- देवघर। चटर्जी क्रिकेट ग्राउंड संथाली जसीडीह में देवघर जिला क्रिकेट संघ द्वारा बी-डिवीज़न लीग मैच का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को पहला मुकाबला जेबीडी सनराइज बनाम डीसीए ग्रीन के बीच हुआ। जेबीडी सनराइज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 256 रन बनाए। टीम की ओर से ऋषभ गुप्ता ने 9 छक्के और 5 चौके की मदद से 95 रन, सुभाष वर्मा ने 1 छक्का और 12 चौके के साथ 63 रन, जबकि सागर और सोना ने 16 तथा 15 रन बनाए। डीसीए ग्रीन की ओर से समर और सौरभ ने 3-3 विकेट लिया। इस दौरान 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए ग्रीन की पूरी टीम मात्र 74 रनों पर आउट हो गई। डीसीए ग्रीन की ओर से नैतिक ने 20 और मयंक राज ने 14 रन ही बना पाया। जेबीडी सनराइज के गेंदबाज अनय और नील ने 3-3 विकेट ल...