गंगापार, दिसम्बर 7 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। टैंपो से ननिहाल आ रहे युवक के जेब से टैंपो में बगल में बैठा कथित जेबकतरा निकाल कर दूसरी टैंपो में सवार हो गया, लेकिन युवक ने कथित जेबकतरे को पहचान कर ननिहाल के गांव के सामने दूसरी टैंपो से नीचे उतारा और पुलिस के हवाले किया। मिर्जापुर जनपद के विन्ध्याचल कोतवाली अंतर्गत गैपुरा चौकी के कलना गहरवार गांव निवासी उदयराज ने मांडा थाने में तहरीर दी कि वे शनिवार देर‌ शाम टैंपो से मांडा के बामपुर गांव ननिहाल आ रहे थे। गैपुरा से ही उनके बगल में एक युवक बैठा और जिगना में टैंपो से उतरकर दूसरी टैंपो में सवार हो गया। युवक के उतरने के बाद पीड़ित को पता लगा कि उसके जेब से 2080 रुपये भी युवक ने निकाला है। बामपुर गांव के सामने टैंपो से उतरकर पीड़ित ने अपने मामा सुरेश कुमार निवासी बामपुर, थाना मांडा को भी बुला ल...