पूर्णिया, अगस्त 7 -- बनमनखी, संवाद सूत्र।आगामी 19 अगस्त को जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले रैली को सफल बनाने को लेकर जेपी सेनानी विचार मंच के प्रखंड अध्यक्ष इंद्रदेव यादव की अध्यक्षता में रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से दो सूत्री मांगों पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा पेंशन से वंचित जेपी सेनानी एवं आंदोलनकारी सदस्यों को पेंशन की राशि 1100 से बढ़कर 5000 तक करते हुए जेपी सेनानी सम्मान योजना के तहत जारी करने की मांग शामिल थी। बैठक में वक्ताओं ने तमाम जेपी आंदोलनकारी सदस्यों को धरना प्रदर्शन एवं रैली कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रेम किशोर सिंह, जिला मंत्री दिलीप अम्बष्ट, हरिप्रसाद मंडल, सूरज नारायण पासवान, कमल किशोर दा...