मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- कांटी। बैरिया में शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी तथा जेपी सेनानी सीताराम साह के आवास पर उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सांसद देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा कि सीताराम बाबू इमरजेंसी के खिलाफ लड़ते हुए 18 माह तक मिशा कानून के तहत जेल में बंद रहे, लेकिन कभी कांग्रेस हुकूमत के सामने घुटना नहीं टेके। पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि वे आजीवन दबे-कुचले तथा वंचित समाज की आवाज रहे। इस मौके पर संजीव साहू, साहू भूपाल भारती, जेपी सेनानी चंद्रिका प्रसाद साहू, पूर्व जिला पार्षद मदन प्रसाद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...