बहराइच, मई 14 -- तेजवापुर। परशुराम सेवा संस्थान इकाई परशुराम सेना प्रकोष्ठ की ओर से महसी के सिकंदरपुर निवासी जगदंबा प्रसाद शुक्ला को युवा प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष व चेतरा निवासी महेंद्र कुमार शुक्ला को युवा प्रकोष्ठ के विधानसभा महामंत्री बनाया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन को सुदृढ़ व मजबूत बनायेंगे। प्रदेश अध्यक्ष पंडित महेंद्र तिवारी ने बताया कि संगठन की ओर से ब्राह्मण समाज के लोगों को जागरूक करके संगठन में जोड़ा जा रहा है। इससे संगठन और मजबूत होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...