भागलपुर, सितम्बर 20 -- 1977 के जेपी अंदोलन से जुड़े सेनानियों की एक बार फिर उम्मीद जगी है। प्रखंड कार्यालय में जिला से भेजे गए जेपी सेनानियों की सूची प्रखंड में जारी की गई है। प्रखंड के कर्मी ने बताया कि जिन लोगों का नाम सूची में सेनानी के तौर पर जारी किया गया है। उनका जांच पड़ताल किया जाएगा। स्थलीय जांच के बाद जिला मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी। सूची में अपना नाम खोजने के लिए दिनभर प्रखंड कार्यालय में लोगों की भीड़ लगी रहती है। कई लोगों ने बताया कि हमलोग अप्लाई किए थे लेकिन नाम सूची में नहीं मिल रहा है। जबकि कई लोगों ने नाम मिलने पर खुशी जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...