छपरा, मई 20 -- छपरा। जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 (शैक्षणिक वर्ष 2025-26) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 20 मई निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 मई कर दी गयी है। इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्र कल्याण विभाग के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राणा विक्रम सिंह द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जेपीयू में स्नातकोत्तर सत्र 2023-25 की कक्षाएं आज से शुरू छपरा। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर सत्र 2023-25 की प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई 21 मई से आरंभ होगी। छात्र हित में सत्र को नियमित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित विभागों को अधिकतम कक्ष...