नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- रिपोर्ट - भारतीय महंगाई पर चिंता के साथ फिजूलखर्ची के लिए भी रहते हैं तैयार, ऑस्ट्रेलिया के उपभोक्ता इसमें बरतते हैं सावधानी - अमेरिकन कंपनी की उपभोक्ताओं पर जारी एक रिपोर्ट से सामने आई जानकारी नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारतीय महंगाई बढ़ने की शिकायत करने के बावजूद त्योहारों पर खरीदारी के नाम पर फिजूलखर्ची में सबसे आगे हैं। इसमें भी जेन-जी दूसरी पीढ़ियों के मुकाबले ज्यादा फिजूलखर्ची करती है। यही नहीं, दिलचस्प बात यह है कि यह जेनरेशन उधार लेकर भी खरीदारी में पीछे नहीं हटती। एक अमेरिकी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। चीन के युवा आगे अमेरिकन कंपनी मैकिन्से की उपभोक्ताओं पर रिपोर्ट के मुताबिक, जेन-जी दूसरी पीढ़ियों के मुकाबले ज्यादा फिजूलखर्ची करती है। जेन-जी युवा पैसा नहीं होने पर 'अभी खरीदें-बाद में भुगतान करें सेव...