बांदा, अप्रैल 22 -- बरांदा। संवाददाता जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग उन्नत ट्रैफिक मैनेजमेंट, स्मार्ट व्हीकल और इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम में किया जा रहा है। इसका प्रयोग आधुनिक शहरी परिवहन व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। यह बातें आईआईटी जोधपुर के प्रो. देवाशीष ने जेनरेटिव एआई के महत्व को रेखांकित करते हुए फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कही। ऑनलाइन कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रतिभागियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विविध और समसामयिक पहलुओं पर गहन जानकारी दी। इस कार्यक्रम में 275 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। दूसरे सत्र में डॉ. राकेश कुमार (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग गोरखपुर) ने अपने विचार रखे। इस दौरान डॉ. विभाष यादव, डॉ. अशुतोष तिवारी, डॉ. सिद्धार्थ के. अर्जेरि...