मुरादाबाद, जुलाई 2 -- सेंट जोसेफ कन्या जूनियर हाईस्कूल में प्राधिकृत नियंत्रक की नियुक्ति को लेकर प्रबंधक की ओर से प्रस्तुत प्रत्यावेदन पर जेडी मनोज कुमार द्विवेदी ने बीएसए से सुस्पष्ट आख्या मांगी है। उन्होंने पत्र में कहा है कि सेंट जोसफ कन्या जूनियर हाईस्कूल में निरंतर अनियमितताओं एवं विधि विरुद्ध कार्य किए जाने, फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति देने, फर्जी प्रमाण पत्र के संबंध में वांछित आवश्यक कार्यवाही न किए जाने के कारण संस्था में प्राधिकृत नियंत्रक को नियुक्त करने की संस्तुति एडी बेसिक ने की थी। इस पर राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया जट के प्रधानाचार्य रघुपति देव को प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त किया गया था। संस्था प्रबंधक ने अपना प्रत्यावेदन दिया है। इसमें दीपा मैगलीना के विरुद्ध शिकायतें आदि प्रबंधक को उपलब्ध नहीं करा गए। इस कारण शिक्ष...