मिर्जापुर, नवम्बर 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता l विंध्याचल मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक उदय भान ने शुक्रवार को सुबह सवा दस बजे मिर्जापुर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरिक्षण किया l निरीक्षकण के दौरान कर्यालय 16 कर्मचारियों में चार अनुपस्थित रहे l हालांकि जेडी के औचक निरीक्षकण की सूचना पर हांफते हुए तीन लिपिक पहुंच गए, लेकिन एक लिपिक अनुपस्थित रहा l जबकि एक लिपिक किसी सरकारी कार्य से बाहर गया था l लेटलतिफ आए तीनों लिपिकों को माफीनामा लिखवाने के बाद छोड़ दिया गया l जेडी ने सभी कर्मचारियों से अपने-अपने पटल का कार्य समय से पुरा करने की सख्त हिदायत दी l जिला विद्यालय निरीक्षक मया राम से अन्य काम-काज के बारे में जानकारी प्राप्त की l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...