संतकबीरनगर, मई 4 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। भारत स्काउट गाइड के चल रहे तृतीय सोपान के जांच शिविर के दूसरे दिन शनिवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल डाक्टर ओम प्रकाश मिश्रा ने निरीक्षण किया। आज एलओसी अमित कुमार शुक्ल ने दूसरे दिन झंडारोहण, श्रमदान, साफ सफाई, नियम प्रार्थना, प्रतिज्ञा व स्काउट के तमाम चीजों का टेस्ट लिया। संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव की प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद दिया। कहा इनके परिश्रम से जिला संस्था को अपना कार्यालय प्राप्त हुआ। संस्था पर स्काउट गाइड की गतिविधि अनवरत चल रही है। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया और भविष्य में आगे बढ़ाने के शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्काउट समाज की कुरीतियों को दूर करता है। बच्चों को समाज से अलग बनाता है। इस मौके पर हीरालाल राम निवास ...