मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- जेडी मुरादाबाद ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में दवाइयां का स्टॉक, लेबर रूम, पैथोलॉजी लैब, भवन आदि की जांच की। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ सफाई न देखकर बिफर गए। मिशन,नारी सशक्तिकरण मे लगी स्वास्थ्य स्टॉल का निरीक्षण किया, और मरीजों से बातचीत की, सभी दस्तावेज खंगाले, लेकिन निरीक्षण के दौरान अस्पताल में तैनात स्टाफ के हाथ पांव फूल गए, तैनात डॉक्टर से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली, कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए , जिस पर जेडी ने सीएससी प्रभारी संदीप कुमार से नाराजगी जाहिर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...