दरभंगा, सितम्बर 19 -- दरभंगा। कई मांगों को लेकर गुरुवार को डीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर्स ने अस्पताल में ओपीडी सेवा को ठप कर दिया। ओपीडी ठप होने से दूर-दूर से पहुंचे मरीजों के बीच हड़कंप मच गया। करीब 1500 मरीजों को इलाज के बिना बैरंग लौटना पड़ा। अस्पताल प्रशासन के कई बार अनुरोध करने के बावजूद उन लोगों ने ओपीडी का ताला नहीं खोला। एसोसिएशन की ओर से पूर्व में ही चेतावनी दी गई थी कि यदि समय पर रचनात्मक कदम नहीं उठाए गए तो बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में अनिश्चितकालीन कार्य बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। डीएमसीएच जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कुमार प्रणय वर्मा ने बताया कि उनकी मांगों में बॉन्ड पोस्टिंग अवधि को केवल एक वर्ष तक कम करने, जिसमें अनुपालन न करने पर 10 लाख की राशि का मुआवजा जुर्माना लगाने, बॉन्ड सेवा को सीनियर रेजिडेंसी (एसआ...