बांदा, अगस्त 5 -- बांदा। संवाददाता बिसंडा थानाक्षेत्र के गांव लौलीटीका मऊ निवासी रानी विश्वकर्मा के मुताबिक, 2010 में पति का देहांत हो गया था। पति की मृत्यु से पहले पारिवारिक बंटवारा हो चुका था। पति की मृत्यु के बाद पति के हिस्से की जमीन व घर उसके और उसके बच्चों के नाम दर्ज है। लेकिन जेठ महेंद्र विश्वकर्मा, धमेंद्र व सुनील ने कब्जा कर घर से निकाल दिया है। दूसरे के मकान में रहकर बच्चों का भरण पोषण करने को मजबूर हैं। रात करीब नौ बजे तीनों एकराय होकर गालीगलौज करने लगे। कहा कि यहां से कहीं और चली जाओ। यहां तुम्हारा कोई हिस्सा नहीं है। पीड़िता ने तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...