हरदोई, मई 13 -- हरदोई। जेठ का महीना इस बार मंगल से शुरू हो रहा है जो 11 जून तक चलेगा। इस बार पांच मंगलवार इस महीने में पड़ेंगे। इनमें श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ेगा। जेठ का महीना भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है। महाबली हनुमान की विशेष पूजा अर्चना होती है। विशेष कर इस महीने में मंगलवार को तो श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ता है। महाबली के मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों का ताता लगा रहता है। वही इस महीने के मंगलवार को विशेष कर पूरे जिले में शर्बत वितरण से लेकर और पूरी प्रसाद वितरण का दौर चलता है। इस बार खास बात यह है कि जेठ का महीना का पहला दिन मंगलवार होगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। पांच मंगलवार को जहां महाबली हनुमान के मंदिरों में श्रद्धा और भक्ति के जयकारे लगेंगे तो वही भंडारों का दौर चलेगा। बड़ी संख्या में भक्त शनिवार को भी महाबली...