मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने अपने जेठ पर दुष्कर्म व अन्य ससुराल वालों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला की तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना कांठ क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 4 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री की शादी थाना भगतपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ की थी। महिला का आरोप है कि 21 सितंबर की सुबह 10 बजे उसके जेठ ने उसे अपने घर बहाने से बुलाया व उसके घर पहुंचते ही उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने उसकी साथ मारपीट की और जब उसने इसकी शिकायत अपने पति से की, तब उसके पति, सास, ससुर व जेठानी ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर घायन कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...