हरदोई, सितम्बर 5 -- हरदोई। सांडी थानाक्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालात में हालत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर मायके पक्ष ने महिला के जेठ पर जबरन जहर पिलाने का आरोप लगाया है। कंडौना गांव निवासी कनक पाल ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री रामा की तीन वर्ष पहले सांडी थाना क्षेत्र के ओदरा गांव निवासी राधेश्याम के साथ शादी की थी। उसके एक वर्ष का पुत्र है। आरोप है कि जेठ जेठानी से उसका विवाद हुआ। विवाद के बाद उसकी पुत्री रामा को पकड़ कर जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर इलाज चल रहा है। वहीं रामा के पति का कहना है कि रामा ने स्वयं ही डाई की पुड़िया मंगा कर पी है। जहर पिलाने का आरोप निराधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...