हापुड़, दिसम्बर 1 -- क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी क्षेत्र के गांव निवासी युवक से हुआ था। शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोगों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। इसको लेकर वह शांत रही, लेकिन आरोपियों के व्यवहार नहीं बदल सका। पीड़िता ने बताया कि उसकी पति की गैर मौजूदगी उसका जेठ उसको अकेला पाकर छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने उसको पीटकर घायल कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...