देवघर, जुलाई 20 -- सारठ,प्रतिनिधि सारठ थाना अंततर्गत एक गांव निवासी महिला ने अपने ही भैंसुर पर छेड़छाड़ करने व मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि शनिवार रात वह अपने कमरे में सो रही थी। उसी दौरान जेठ शराब के नशे में धुत्त होकर दरवाजे में धक्का मारकर अंदर प्रवेश कर गया व उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए जमीन पर पटक दिया। पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुन पति द्वारा बीच-बचाव करने पर दोनों के साथ मारपीट व बाद में पीड़िता के साथ गलत करने व पति को जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस शिकायत के आधार पर छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...