पीलीभीत, सितम्बर 29 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के एक गांव के निवासी महिला ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 11 सितंबर को सुबह साढ़े सात बजे वह अपने खेत की देखभाल करने के लिए गई थी। तभी वहां मौजूद उसके जेठ रामजी ने उसको अकेला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की। उसके कपड़े भी फाड़ दिए। उसके शोर मचाने पर उसकी मां वहां पहुंच गई और उन्होंने आरोपों से उसको बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति की मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद से ही उसका जेठ उस पर गंदी नजर रखता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...