नोएडा, नवम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा। बिरौंडा गांव में रहने वाली महिला ने जेठ पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि शिकायत करने पर सास ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जेठ और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला का आरोप है कि आरोपी जेठ उस पर गलत नियत रखता है। उसके साथ अश्लील हरकतें करता है। महिला ने इस बात की शिकायत अपनी सास से की। सास ने कहा कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो चुन्नी से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी जाएगी। पीड़िता काफी दिन तक चुपचाप यह सब सहन करती रही। इसके बाद आरोपी की हरकतें लगातार बढ़ती चली गई। अब परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी जेठ और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच मे...