गोरखपुर, जून 7 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने जेठ व गांव के एक युवक पर अश्लील हरकत करने व विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि पति बाहर रहकर कमाते हैं। पति चार भाई हैं। पति को जमीन व मकान में हिस्सा नहीं मिला है। गांव के एक व्यक्ति की जमीन पर झोपड़ी डालकर बच्चों के साथ रहती है। वहीं हैंडपंप पर नहा रही थी कि मेरे जेठ गाली देने लगे और अश्लील फब्तियां कसने लगे। विरोध किया तो उग्र होकर मेरे जेठ व पड़ोस का युवक उसे बुरी तरह मारने लगे और खुलेआम अश्लील हरकत करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...