मुरादाबाद, जुलाई 5 -- जेठ द्वारा अश्लील हरकतें करने और ससुरालियों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए विवाहिता ने संपूर्ण समाधान दिवस अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती की शादी फरवरी 2024 में थाना डिलारी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी विवाहिता का आरोप है कि उसके ससुरालियों ने बीमार व्यक्ति से उसकी शादी कर दी। जब उसने अपने पति का इलाज करने के लिए कहा तो उसके ससुरालियों ने मारपीट शुरू कर दी।आरोप है कि उसका जेठ उस पर बुरी नजर रखता था और आए दिन उसके साथ अश्लील हरकतें करता रहता था। एक दिन उसके जेठ ने उसके कमरे में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। जब उसने इसकी शिकायत अपने पति और अन्य ससुरालियों से की तो आरोपियों ने उसे जमकर मारा पीटा और गाली गलौज की। पीड़िता ने आरोपियों...