बागपत, सितम्बर 7 -- खेकड़ा। कस्बे की एक कॉलोनी में रहने वाले दो सगे भाई परिवारों के बीच कुछ समय से आपसी तनाव चल रहा था। शुक्रवार को घरेलू बातों को लेकर दोनों की पत्नियों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर बड़े भाई ने डंडे से छोटे भाई की पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हो गई है और आरोपी जेठ की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...