बहराइच, जनवरी 19 -- बहराइच। रानीपुर थाने के कटघरी सुग्रीव सिंह के मजरे अहिरनपुरवा गांव में 16 जनवरी सुबह छह बजे समीरूल पत्नी रहीस से जेठ कनछेद पुत्र मुनीर ने चाय मांगी। कुछ देर होने पर गालीगलौज करने लगे। जेठ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। धक्का लगने से खौलती चाय का भगौना गिर गया। पीड़िता की तहरीर पर कनछेद पर मारपीट व धमकी की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...