बदायूं, अक्टूबर 6 -- गांव मोंगर की रहने वाली राधा राठौर ने अपने जेठ, जेठानी व देवर पर मारपीट करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि यह तीनों लोग आए दिन उसको परेशान करते हैं। दो अक्टूबर को इन लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। बीच बचाव में आए उसके पति को भी मारा पीटा। पुलिस ने इस मामले में जेठ वीरेंद्र, जेठानी सुनीता और देवर दिनेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक वीपी सिंह का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...